Opposition to Smart Electricity Meters : स्मार्ट विद्युत मीटर से ज्यादा बिलों का विरोध, युवकों ने ज्ञापन दिया, किसानों ने मीटर निकालकर सौंपे!

1220

Opposition to Smart Electricity Meters : स्मार्ट विद्युत मीटर से ज्यादा बिलों का विरोध, युवकों ने ज्ञापन दिया, किसानों ने मीटर निकालकर सौंपे!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

   Pithampur (Dhar) : औद्योगिक नगरी पीथमपुर में आज स्मार्ट विद्युत मीटर के चलते आ रहे अधिक बिलों के विरोध में स्थानीय युवकों ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। साथ ही सागौर इलाके के किसानों न बिना जानकारी के खेतों पर लगाए गए मीटरों को निकालकर विद्युत कार्यालय पर दे दिए।

अलग अलग प्रदर्शन में एक और युवाओं द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आ रहे ज्यादा बिलों को लेकर विरोध किया और करीब 100 युवकों ने विद्युत विभाग के कार्यालय पर ज्ञापन दिया। युवाओं का कहना है कि मीटर लगाने के बाद जहां तीन सौ से लेकर एक हजार रुपए तक ज्यादा बिल की शिकायत की गई।

युवकों ने ज्ञापन के माध्यम से विद्युत मंडल से मांग की है कि स्मार्ट मीटर को उचित जांच की जाए और किसानों के खेतों में स्मार्ट मीटर न लगाया जाए, वही बिजली में जोड़े जाने वाले अतिभार आदि का निराकरण कर उसे हटाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बिल भुगतान का बोझ न आए। वहीं इस सबके लिए सर्व समाज में विद्युत मंडल को एक माह का समय दिया। चेतावनी देते हुए आने वाले समय के स्मार्ट मीटर को लेकर उग्र आंदोलन करने की बात कही है।