
मौजूदा खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र भर में अलग अलग स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर, जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त को बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 27 अगस्त तक जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि भारी बारिश में यहां यात्रा करने से बचे।
6 यात्रियों को गंभीर चोटें
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक, माता वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुवारी में भोजनायल के पास जब लैंडस्लाइड हुआ उस दौरान घटनास्थल पर 12 से 15 यात्री थे। इनमें से 6 यात्रियों को गंभीर चोटें आने की बात सामने आ रही है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, आगे की जानकारी के लिए इंतजार किया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों में लोगों को बड़ी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है.
Vaishno Devi से लौट रहे राजस्थान के 5 दोस्त लैंडस्लाइड में फंसे, तेज बहाव में 3 बहे!





