Flag March : त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च!

907

Flag March : त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च!

 

Ratlam : आने वाले दिनों में त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में शांति, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से SP अमित कुमार के निर्देशन, ASP राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा CSP सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च शहर की हाट की चौकी से प्रारंभ होकर शहर सराय, नाहरपूरा, महलवाड़ा, मोचीपुरा, काजीपुरा, हाकीमवाड़ा, होते हुए चार चक्की चौराहा पर समाप्त हुआ। इस दौरान ASP Trafic आनंद स्वरूप सोनी, ASP अजाक अजय सारवान, Trainee Inspector मोहन भर्रावत, TI डीडी नगर मनीष डावर, TI औद्योगिक क्षेत्र श्रीमती गायत्री सोनी, TI स्टेशन रोड स्वराज डाबी एवं TI माणक चौक अनुराग यादव सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित रहें!

IMG 20250826 WA0184