
तेंदुए ने किसान पर किया हमला, घायल अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल अनुविभाग के खेतिया क्षेत्र में एक तेंदुए ने किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया।
सेंधवा के डीएफओ आईएस गडरिया ने बताया कि कल रात टेमली स्थित एक खेत की फसल के बीच छिपे तेंदुए ने हमला कर राजू बागुल नामक किसान को घायल कर दिया। राजू बागुल को गर्दन पर चोट आई है। उसे खेतिया के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल किसान की हालत स्थिर है।
उन्होंने बताया कि घटना के मददेनजर ग्रामीणों को सतर्क रहने की मुनादी कराई गई है । इसके अलावा दो ट्रैप कैमरे और दो पिंजरे स्थापित कर वन अमले की लगातार गश्त करवाई जा रही है।
उन्होंने सेंधवा वन मंडल के बलवाड़ी क्षेत्र में एक सियार के हमले में घायल तीन लोगों के बारे में बताया कि वह फिलहाल ठीक है। एहतियात के तौर पर उसे क्षेत्र में भी पिंजरा स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि सालीकला स्थित हाईवे पर एक पखवाड़े पूर्व अज्ञात वाहन ने एक नीलगाय को टक्कर मार दी थी जिसकी कल मृत्यु हो गई।
उधर बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र के इंदलपुर में दस दिन पूर्व एक तेंदुए के हमले में 8 वर्षीय बालक की मौत के बाद इंदौर स्थित रालामंडल से रेस्क्यू दल को बुलाया गया है। बड़वानी के डीएफओ आशीष बंसोड़ ने बताया कि उक्त ग्राम से करीब 3 किलोमीटर दूर एक मादा तेंदुआ और उसके शावक के पगमार्क मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में चार पिंजरे और पांच ट्रैप कैमरे स्थापित किये गये है।
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल ट्रैप कैमरे में बिग कैट के वीडियो या फोटो कैद नहीं हुए हैं।





