वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग क्षेत्र के हुए भूस्खलन हादसे में मंदसौर जिले के यात्री चपेट में आए – यात्रियों की मृत्यु ओर लापता की सूचना – उपमुख्यमंत्री एवं प्रशासन राहत और सहायता के लिए संपर्क में 

485

वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग क्षेत्र के हुए भूस्खलन हादसे में मंदसौर जिले के यात्री चपेट में आए – यात्रियों की मृत्यु ओर लापता की सूचना – उपमुख्यमंत्री एवं प्रशासन राहत और सहायता के लिए संपर्क में 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । जम्मू कश्मीर के तीर्थ स्थल वैष्णोदेवी माता मंदिर दर्शन को जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ी गुर्जर समाज जन ट्रेन से 23 अगस्त को गए हुए हैं , इस बीच सूचनाएं मिली कि वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग क्षेत्र में हुए भूस्खलन हादसे की चपेट में इन तीर्थ यात्रियों का दल आया है और घायल होने ओर मृत्यु की जानकारी मिली है ।

इस बारे में जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने बताया कि वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड प्रबन्धन से चर्चा कर वस्तुस्थिति प्राप्त कर घायलों का उपचार वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड हॉस्पिटल में किया जा रहा है ओर सूचना के अनुसार दो तीर्थ यात्रियों की तलाश जारी है दो यात्रियों की मृत्यु होने की जानकारी मिली है ।

कलेक्टर ने बताया कि जो तीर्थयात्री ओर उपचारत घायल ठीक हालत में होने पर श्राइन बोर्ड से संपर्क अनुसार मंदसौर सुरक्षा के साथ लाया जा रहा है । इसकी व्यवस्था प्रशासन ने की है।

IMG 20250827 WA0148

इधर मल्हारगढ़ विधायक एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी तत्काल जम्मू कश्मीर प्रशासन एवं मंदसौर कलेक्टर से चर्चा कर हर संभव मदद कराने के निर्देश दिए हैं

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने सोशल मीडिया माध्यम से हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस वज्रपात को सहन करने माता वैष्णोदेवी से प्रार्थना करते हैं । लापता यात्री भी मिल जाएं और सकुशल वापसी कर अपने घर लौटे यह कामना करते हैं।

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में भर्ती यात्रियों के हालत में सुधार है वहीं दो यात्रियों को सुरक्षा बल खोज रहे हैं । दो की मौत होगई बताया गया है । विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है ।