
Mobile Ticket Counter: अब TTE भी दे सकेंगे जनरल टिकट, रायपुर स्टेशन में UTS टिकटिंग सेवा शुरू
रायपुर। रेलवे स्टेशन पर अब आपको टिकट के लिए लंबी लाइनों में खड़े होकर मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल रायपुर के रेलवे स्टेशन में बुधवार को UTS टिकटिंग सेवा की शुरुआत रायपुर रेल मंडल के डीआरएम दयानंद ने की।
Mobile Ticket Counter: रायपुर रेलवे स्टेशन में अब टिकट काउंटर के स्टाफ ही नहीं बल्कि TTE भी हाईटेक तरीके से रेलयात्रियों को टिकट दे सकेंगे। रायपुर रेलवे स्टेशन पर 5 TTE स्टाफ को मोबाइल UTS टिकटिंग उपकरण दिए गए हैं। इस उपकरण के माध्यम से TTE सीधे रेलयात्रियों को टिकटदे सकेंगे भारतीय रेलवे की एक ये डिजिटल सेवा है, जिसमें यात्री UTS मोबाइल ऐप के जरिए सामान्य डिब्बों के लिए अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीज़नल टिकट खरीद सकते हैं। यह ऐप अनारक्षित ट्रेन टिकट खरीदने की प्रक्रिया को आसान और फास्ट बनाता है, जिससे यात्रियों को टिकट काउंटर पर लगने वाली लंबी कतारों से बचाया जा सकें।





