Anwar Qadri Surrender : लव जिहाद फंडिंग मामले मे फरार अनवर कादरी नें वकील की वेषभूषा में कोर्ट मे सरेंडर किया!

पुलिस ने उसे 8 दिन के रिमांड पर लिया है, उससे पूछताछ की जाएगी और उसकी फरारी में मददगारों पर भी कार्रवाई होगी!

442

Anwar Qadri Surrender : लव जिहाद फंडिंग मामले मे फरार अनवर कादरी नें वकील की वेषभूषा में कोर्ट मे सरेंडर किया!

देखिए वीडियो : एडिशनल डीसीपी और पुलिस प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने क्या बताया!

Indore : लव जिहाद फंडिंग मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने शुक्रवार सुबह वकील की वेशभूषा में जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस दौरान उसने दाढ़ी और मूंछ भी कटवा ली। कादरी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस उसकी संपत्ति जब्त करने वाली थी, उससे पहले ही उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने अनवर की गिरफ्तारी कर 8 दिन का रिमांड मांगा। अनवर पर आरोप है कि उसने हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करवाया और लव जिहाद के आरोपियों को फंडिंग की। बाणगंगा थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस उसकी बेटी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बाणगंगा थाना क्षेत्र लव जिहाद फंडिंग मामले का आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत कई दिनों से फरार चल रहा था। आज सुबह उसने वकीलों की वेशभूषा में जिला कोर्ट पहुंचकर, न्यायाधीश मिनी गुप्ता की 14 नंबर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर की सूचना मिलने पर मौके पर बाणगंगा थाना पुलिस पहुंची, जिसने आरोपी अनवर कादरी को गिरफ्तारी कर 8 दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत लंबे समय से फरार था। बाणगंगा और सदर बाजार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने अनवर का नाम लिया था। हिंदू युवतियों से दुष्कर्म करने वाले इन दोनों आरोपियों को अनवर ने 3 लाख रुपये देकर कहा था कि उनसे शादी करो और अनैतिक कारोबार में शामिल करो। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वे अनवर से मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रमों में मिलते थे।

एडिशनल डीसीपी और पुलिस प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने कहा कि यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है। पुलिस के दबाव में ही उसने आज कोर्ट में से सरेंडर किया। यदि 8 सितंबर तक अनवर कादरी अपने आपको कानून के हवाले नहीं करता, तो उसकी संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाती। लेकिन, उससे पहले ही उसने अपने आपको सरेंडर कर दिया। उसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब उससे पूछताछ की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि उसकी फरारी में किस-किस ने मदद की उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। राजेश दंडोतिया ने कहा कि उस पर 40 हजार का इनाम घोषित था और पुलिस उसके संभावित स्थानों पर लगातार ताबिश दे रही थी, इसलिए उसने सरेंडर किया।