
अभियांत्रिकी परीक्षा में लापरवाही पाये जाने पर प्राचार्य और दो शिक्षकों को नोटिस जारी
इंदौर: इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में विगत 24 अगस्त को आयोजित हुई राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2024 में एक अभ्यर्थी द्वारा स्मार्ट वॉच पहनकर परीक्षा में शामिल होने संबंधी जानकारी संज्ञान में आने पर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीक्रण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-16 अंतर्गत संबंधित परीक्षा केन्द्र के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष और दो वीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
संभागायुक्त श्री सिंह ने शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष डॉ० विपिन कुमार मिश्रा और इसी महाविद्यालय के विजटिंग फेकेल्टी एवं परीक्षा के लिए नियुक्त वीक्षक श्री जितेन्द्र सन्दवाने और श्रीमती ज्योति शर्मा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 7 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। निर्धारित समय में जवाब नहीं देने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी।





