Ajab Gajab MP: सती माता मंदिर में लग रहा एक सरकारी स्कूल

331
Ajab Gajab MP

Ajab Gajab MP: सती माता मंदिर में लग रहा एक सरकारी स्कूल

भिंड: मंदिर शिवालयों में आपने श्रद्धालुओं को जाते और पूजा-पाठ करते देखा होगा, लेकिन क्या मंदिर में स्कूल लगते आपने देखा है.  इसका नजारा मध्य प्रदेश के भिंड जिले में देखने मिला. यहां एक ऐसा सरकारी स्कूल है, जहां टीचर नहीं बल्कि देवी यानि भगवान के भरोसे बच्चों की पढ़ाई जा रही है. इस स्कूल में कुल 27 बच्चे हैं. जबकि स्कूल का टाइम सुबह 10 बजे है.

मंदिर में लग रहा स्कूल
भिंड जिले के कोसड मढेयन गांव के सरकारी स्कूल में क्लास 1 से पांचवी तक के 27 बच्चे मौजूद हैं, लेकिन स्कूल की कोई बिल्डिंग यहां नहीं है. बिना भवन ये बच्चे शिक्षा ले रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यहां बच्चों की क्लास किसी बिल्डिंग में नहीं बल्कि मंदिर में लगती है. बताया गया है कि गांव के सती माता मंदिर में श्रद्धालु नहीं बल्कि छोटे-छोटे बच्चे कॉपी-किताब से भरा बैग लेकर जा रहे हैं. यहां मंदिर में माता के सामने वे बैग खोलकर बैठे हैं, लेकिन हद तो तब हो गई, जब बिल्डिंग के साथ यहां टीचर भी मौजूद नहीं थे. ये कहना गलत नहीं होगा कि बच्चों की पढ़ाई माता रानी के भरोसे चल रही थी.

भिंड सरकारी बिल्डिंग हुई जर्जर
वहीं जब इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि कोसड की मढेयन गांव की आबादी करीबन 300 के आसपास है. ऐसे में यहां एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग भी है, जो 5 साल से क्षतिग्रस्त है. जिससे सारे बच्चे यहां मंदिर में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

यह घटना भिंड जिले के कोसड मढेयन गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की विकट स्थिति को उजागर करती है। एक तरफ जहां देश में शिक्षा का प्रचार और विस्तार हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे उदाहरण सामने आ रहे हैं जो सरकारी व्यवस्था और बच्चों के भविष्य के प्रति गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

Firing at Petrol Pump: बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया तो कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, संचालक को लगी गोली