मंदसौर जिले को मिली त्वरित सेवा 112 की 22 वाहनों को विधिपूर्वक सेवा में समर्पित किया 

नवागत पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाई 

284

मंदसौर जिले को मिली त्वरित सेवा 112 की 22 वाहनों को विधिपूर्वक सेवा में समर्पित किया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा द्वारा समस्त जिलों में पुलिस त्वरित सेवा के सुसज्जित आधुनिक वाहन प्रदान किए गए हैं ।

IMG 20250830 WA0119 scaled

इस क्रम में मंदसौर जिले को 22 नए डायल 112 वाहन मिले हैं । शनिवार शाम नवागत पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा ने विधिपूर्वक पूजन कर सभी वाहनों को हरी झंडी देकर रवाना किया ।

पुलिस लाइंस ग्राउंड पर आयोजित एक कार्यक्रम में सभी वाहनों को जिले के सभी थानों के लिए रवाना किया गया ।

IMG 20250830 WA0118 scaled

पूर्व में डायल 100 सेवा में जिले में 20 वाहन संचालित थे नई डायल 112 में दो अतिरिक्त वाहन कुल 22 वाहन मिले हैं जो आज से त्वरित सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे ।

IMG 20250830 WA0117

पुलिस अधीक्षक श्री मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघैल , सीएसपी जितेंद्र भास्कर रक्षित निरीक्षक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे ।