Suicide: सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पा की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति हिरासत में 

363

Suicide: सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पा की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति हिरासत में 

 

बेंगलुरु: बेंगलुरु के सुद्दुगुंटेपाल्या इलाके में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पा अपने घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिलीं। उनके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शादी के बाद दहेज की लगातार मांग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शिल्पा के पति प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 

शिल्पा की शादी ढाई साल पहले हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। शादी के समय दहेज में 15 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोने के गहने और घरेलू सामान की मांग की गई थी, जो परिवार ने पूरी कर दी थी। परिवार का यह आरोप भी है कि इसके बावजूद शादी के बाद दहेज के लिए लगातार दबाव और ताने-बाने से शिल्पा को मानसिक रूप से परेशान किया गया।

 

परिवार ने यह भी बताया कि शिल्पा को रंग-बिरंगे ताने भी मिलते थे, जिसमें उसकी सास ने तक कहा था कि वह ‘काली रंग की है’ और सुहागरात के बाद उसे छोड़कर बेहतर दुल्हन ले आएंगे। छह महीने पहले भी प्रवीण के परिजनों ने कारोबार में मदद के लिए 5 लाख रुपये मांगे, जो वे परिवार ने दे दिए थे। पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया है। शिल्पा के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा कर परिवार को सौंप दिया गया है।

 

पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और पति से सख्त पूछताछ की जा रही है ताकि सच सामने आ सके। यह मामला शादीशुदा महिलाओं पर दहेज की समस्या और उत्पीड़न को फिर से उजागर करता है।