Heavy Rain Alert : अभी बारिश थमी नहीं, देश के कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट! 

कोंकण, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के अलावा झारखंड भी तरबतर होगा! 

284

Heavy Rain Alert : अभी बारिश थमी नहीं, देश के कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट! 

New Delhi : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 30 अगस्त से 4 सितंबर तक अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश होगी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, केरल और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। गुजरात और महाराष्ट्र में अगले 7 दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। 30 अगस्त को मराठवाड़ा में भी तेज बारिश हो सकती है। 31 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच तेज बारिश का अनुमान है।

राजस्थान और यूपी

मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में 31 अगस्त और 1 सितंबर को जोरदार बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है।

झारखंड और पूर्वी भारत

झारखंड में 30 अगस्त और 2 सितंबर को तेज बारिश हो सकती है। ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त से 3 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। अरुणाचल प्रदेश में 30 अगस्त और 4 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 31 अगस्त से 4 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। साथ ही, इस दौरान गरज-चमक और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।