Principal Suspended:शासकीय हाई स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य निलंबित

465
Suspend

Principal Suspended:शासकीय हाई स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी प्राचार्य निलंबित

खरगोन :खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र के एक शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य की एक छात्रा से कथित रूप से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तारी होने के बाद निलंबित कर दिया गया है।

जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि हाई स्कूल के प्राचार्य (माध्यमिक शिक्षक) हजारीलाल बघेल को निलंबित कर दिया गया है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

भगवानपुरा थाना पुलिस के अनुसार प्राचार्य हजारीलाल बघेल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शासकीय स्कूल में आधार कार्ड अपडेट हो रहे हैं इसलिए आधार कार्ड में सरनेम सही करवाने को लेकर छात्राएं स्कूल में प्राचार्य कक्ष के बाहर बैठी थी।

इसी बीच एक 16 वर्षीय छात्रा को प्राचार्य ने अंदर बुलाकर कथित तौर पर उसके साथ अश्लील हरकत की थी।

उसने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिन्होंने आदिवासी संगठनों को मामले से अवगत करा दिया।

पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर प्राचार्य के खिलाफ पोक्सो और छेड़छाड़ की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया था।