
Sachin Tendulkar: आला रे आला सचिन आला !
खरगोन : आला रे आला सचिन आला ! गणपति बप्पा मोरया ! के नारों के साथ खरगोन जिले के महेश्वर में भारत रत्न और सदी के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का स्वागत हुआ। वे दो दिन के लिये अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिये यहाँ आये हुए हैं।
जैसे ही वे महेश्वर स्थित अहिल्या फोर्ट हेरीटेज होटल के गेट पर पहुंचे, उनके चाहने वालों की भीड़ लग गई।
उन्होंने आला रे आला सचिन आला और गणपति बप्पा मोरया के नारों से आसमान गुंजा दिया। गॉगल लगाए हुए सचिन ब्लैक एंड व्हाइट चेक शर्ट पहने हुए थे.
उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर दूसरे गेट से राजवाड़ा स्थित होटल में अंदर पहुंच चुके थे।
सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हो गए और उन्होंने सेल्फी लेने की भरपूर कोशिश की। जो सेल्फी नहीं ले पाए उन्होंने इस मेमोरेबल मोमेंट्स को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। कई लोगों ने उनके पैर भी छुए।
एसडीओपी श्वेता शुक्ला ,थाना प्रभारी जगदीश गोयल और होटल के मैनेजर हुसैन अली ने उनका स्वागत किया। वही देवी अहिल्या क्रिकेट क्लब महेश्वर के सदस्यों ने मिलने का आग्रह भी किया।
सचिन हेरिटेज होटल के अंदर पहुंचे और इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने किसी को अंदर जाने नहीं दिया।
किले के अंदर उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर की राजगद्दी और अहिल्येश्वर मंदिर के दर्शन किए।
इसके बाद उन्होंने राजराजेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर व नर्मदा के दर्शन किये। साथ ही उन्होंने वोटिंग का भी लुत्फ उठाया।

उनको देखने और छूने की कोशिश करने वालों की बहुत भीड़ थी। इसलिए पुलिस को उनके फैंस को नियंत्रित करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ निजी पलों को बिताने आए हैं। उनके किसी भी कार्यक्रम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। ।





