
सीया विवाद: आज सुप्रीम कोर्ट में पेशी, IAS अधिकारी नवनीत कोठारी के आवेदन पर होगा निर्णय
भोपाल: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित सीया विवाद को लेकर दायर PIL के संबंध में आज सुप्रीम कोर्ट में पेशी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राज्य सरकार को इस मामले में अपना जवाब प्रस्तुत करना है।
इसी बीच पता चला है कि पर्यावरण विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत कोठारी ने अपने अभिभाषक के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन देकर स्वयं को पार्टी बनाने का आग्रह किया है ताकि वे इस मामले में अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में उन्हें पार्टी बनाती है या नहीं!
बता दे कि यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब सिया के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह चौहान को बिना बताए 257 मामलों में पर्यावरण विभाग ने डीम्ड अनुमति जारी कर दी थी। इस संबंध में चौहान ने मुख्य सचिव से लेकर दिल्ली तक प्रमाण सहित शिकायत भेजी लेकिन किसी ने विशेष ध्यान नहीं दिया। तब भोपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार विजय दास ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर की। इसी PIL को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में पेशी है।





