Attack on Jeetu Patwari: PCC चीफ जीतू पटवारी की कार पर हमला, युवक कांग्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट! 

988

Attack on Jeetu Patwari: PCC चीफ जीतू पटवारी की कार पर हमला, युवक कांग्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट! 

 

Ratlam : Attack on Jeetu Patwari : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार पर हुए हमले को लेकर युवक कांग्रेस ने रतलाम पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वोट चोर-गद्दी छोड़ जनजागरण पदयात्रा में शामिल होने रतलाम आ रहें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को शहर से लगभग 8 किमी पहले मांगरोल फंटे पर धाकड़ समाज के लोगों ने घेर लिया। धाकड़ समाज के लोग पटवारी द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज थे।

 

हाथों में काले झंडे लेकर खड़े समाज के लोग पटवारी की कार पंहुचते ही काले झंडे लहराते हुए विरोधी नारे लगाते हुए कार के सामने आकर खड़े हो गए। कार आगे बढ़ने लगी तो विरोध कर रहें युवा उनकी कार MP 09 DL 7060 पर हाथ मारकर विरोध करने लगे, इसी बीच ड्राइवर साइड के पीछे वाले छोटे कांच पर किसी ने मुक्का मार दिया। जिससे कांच फुट गया। मामला बढ़ता देख जीतू पटवारी ने कार रुकवाई और उतरकर समाज के लोगों से बात की उन्होंने समाज पर नहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अश्लील हरकत करने वाले भाजपा नेता पर टिप्पणी की थी। धाकड़ समाज में तो मेरी रिश्तेदारी हैं। धाकड़ समाज की भावना को ठेस पहुंची हों तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं। यह सुनकर समाज के लोगों का ग़ुस्सा कम हुआ।

 

पुलिस पटवारी की कार पर मुक्का मारकर कांच फोड़ने वाले संदिग्ध के बारे में जानकारी निकाल रही हैं। घटनाक्रम के बाद युवक कांग्रेस के महासचिव किशन सिंगाड़ की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड़ थाने पर अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया हैं। शिकायत में सिंगाड़ ने बताया कि मांगरोल चौराहे पर पिंक कलर की शर्ट पहने एक व्यक्ति ने कार का डिग्गी वाला कांच फोड़ा था और कुछ लोगों ने मेरे साथ अभद्रता भी की थी!

 

क्या कहते हैं पटवारी!

कुछ गलतफहमी हो गई थी, काले झंडे देखकर मैंने कार रोककर समाज के लोगों से बात की हैं और उन्हें समझाया कि धाकड़ समाज से तो मेरी रिश्तेदारी हैं मैंने समाज पर नहीं अश्लील हरकत करने वाले भाजपा नेता पर टिप्पणी की थी!

 

जीतू पटवारी!