PM Modi:उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद बर्दाश्त नहीं- पीएम मोदी का SCO शिखर सम्मेलन में जोरदार संदेश

406

PM Modi:उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद बर्दाश्त नहीं- पीएम मोदी का SCO शिखर सम्मेलन में जोरदार संदेश

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में आयोजित शंघाई सहयोग परिषद (SCO) के शिखर सम्मेलन में जोरदार संदेश देते हुए कहा कि भारत उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने आतंकवाद को मानवीय संकट बताते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले का भी जिक्र किया और पूरे विश्व से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की।

अपने भाषण में पीएम मोदी ने एससीओ के प्रति भारत के दृष्टिकोण को तीन स्तंभों — सुरक्षा (Security), कनेक्टिविटी (Connectivity) और अवसर (Opportunity) — पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि भारत पिछले 40 वर्षों से आतंकवाद से प्रभावित है और पहलगाम हमले ने इस खतरे को दोबारा सामने रखा है। उन्होंने आतंकवाद के प्रति दोहरे मानकों को पूरी तरह खारिज किया और विश्व समुदाय से इसके सभी रूपों के खिलाफ एकमत रवैया अपनाने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2025 09 01 at 11.13.29 AM

पीएम मोदी ने कहा, “यह हमला मानवता के लिए चुनौती है। क्या आतंकवाद का खुला समर्थन स्वीकार्य हो सकता है? हमें आतंकवाद के हर रूप और रंग का विरोध करना होगा।” उन्होंने सुरक्षा, शांति और स्थिरता को किसी भी देश के विकास की आधारशिला बताते हुए कहा कि आतंकवाद सिर्फ एक देश की समस्या नहीं, बल्कि पूरी मानवता की साझा चुनौती है।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे है। उन्होंने अल-कायदा और उससे जुड़े आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए संयुक्त सूचना अभियान की शुरुआत और आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ आवाज उठाने की पहल का जिक्र किया।

पीएम मोदी ने अंत में सभी सदस्य देशों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारत एससीओ के भीतर सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी देशों को मिलकर शांति व विकास के लक्ष्यों को साकार करना होगा।