IPS Transfers: 2 IPS अधिकारियों के तबादले 

535
Major Police Reshuffle:

IPS Transfers: 2 IPS अधिकारियों के तबादले 

 

जयपुर: राजस्थान सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार 2012 बैच के IPS अधिकारी आदर्श सिंधू को अब पुलिस अधीक्षक पाली बनाया गया है। 2015 बैच के केवल राम राव को पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार से कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली पदस्थ किया गया है।

IMG 20250902 WA0230