IAS Vivek Aggrawal: विवेक अग्रवाल की टूरिज्म मंत्रालय में अतिरिक्त प्रभार की अवधि बढ़ी

480
IAS Vivek Aggarwal's Tenure Extended
IAS Vivek Aggarwal

IAS Vivek Aggrawal: विवेक अग्रवाल की टूरिज्म मंत्रालय में अतिरिक्त प्रभार की अवधि बढ़ी

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी केंद्र में संस्कृति मंत्रालय में सचिव विवेक अग्रवाल का पर्यटन मंत्रालय के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार की अवधि बढ़ा दी गई है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने सुश्री वी. विद्यावती (IAS:1991:KN) की छुट्टी के दौरान 7 सितंबर, 2025 तक अतिरिक्त प्रभार जारी रखने को मंजूरी दे दी है ।

श्री अग्रवाल को पहले 11 अगस्त से 4 सितंबर, 2025 तक यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सुश्री विद्यावती की छुट्टी तीन दिन और बढ़ाए जाने के साथ ही दोहरी भूमिका में उनका कार्यकाल भी तदनुसार बढ़ा दिया गया है।