Mumbai : टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय सीरियलों में गिने जाने वाला एकता कपूर का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 13 साल बाद फिर लौट रहा है। ख़ास बात ये कि एकता कपूर का शो 16 फ़रवरी बुधवार से अपने मूल स्वरुप में फिर स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा।
शो की निर्माता एकता कपूर ने इस शो की वापसी की ख़बर ख़ुद इंस्टाग्राम पर दी। ये 16 फरवरी की शाम 5 बजे स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा। ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एकता कपूर ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया। कैप्शन में लिखा ‘इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताज़ा हो गई। आज पीछे मुड़कर देखती हूं तो हर याद, हर वो पल जिसने इस शो को सबका पसंदीदा बनाया याद आ जाता है। उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफ़र से दोबारा, बुधवार, हर रोज़, शाम 5 बजे, सिर्फ़ स्टार प्लस पर। पोस्ट के आख़िर में एकता ने स्मृति ईरानी और रोनित रॉय की भी राय पूछी है।
‘क्योंकि, सास भी कभी बहू थी’ पहला टीवी सीरियल था, जिसने 1000 एपिसोड पूरे किए थे। इस सीरियल का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। शो का पहला एपिसोड 3 जुलाई, 2000 को आया था और आखिरी एपिसोड 6 नवंबर, 2008 को। कई चर्चित शख्सियत इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। शो की लीड एक्ट्रेस, स्मृति ईरानी ने तुलसी, अमर उपाध्याय ने मिहिर विरानी, सुधा शिवपुरी ने बा का किरदार निभाया था। इस सीरियल से ही टीवी शो में सास-बहू सीरियल्स का ट्रेंड शुरू हुआ था। आज इस शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी केंद्र सरकार में मंत्री है।