अनमोल सुरसफर के 13 गायक कलाकारों की सुरीली प्रस्तुतियों ने गुंजायमान हो उठा गुलाब चक्कर!

594

अनमोल सुरसफर के 13 गायक कलाकारों की सुरीली प्रस्तुतियों ने गुंजायमान हो उठा गुलाब चक्कर!

IMG 20250903 WA0259

Ratlam : शहर के गुलाब चक्कर उद्यान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “आकांक्षा हाट” में शाम ढलते ही चहल-पहल बढ़ जाती हैं। उद्यान के बीच स्थित स्तूपनूमा हाल में बाहर और अंदर रंग-बिरंगी रोशनियां नृत्य करने लगती हैं। रोशनी की अठखेलियों के बीच संगीत के स्वर , सुरों के साथ हवा में तैरने लगते हैं।कल “अनमोल सुरसफर” द्वारा ‘कराओके’ पर अपने 13 से ज्यादा गायकों के साथ शानदार प्रस्तुतियां दी गई। नन्हीं बच्ची जीना गुमास्ते के तुतलाती जुबान से गणेश वंदना के श्लोक सुनाने के बाद इदरिस जावेदी ने मनोहर मीणा के साथ गणेश वंदना पूर्ण की। कार्यक्रम के संयोजक अनमोल सुरोलिया ने बताया इस वंदना के बाद प्रारंभ हुआ गीतों का सिलसिला हाल में उपस्थित सुधि श्रोताओं की तालियोंकी भरपूर दाद से पूरे 30 गीतों के बाद देर रात को जाकर थमा।

मेरे सामने वाली खिड़की में, आजा सनम मधुर चांदनी में हम, अकेले हैं चले आओ, रहें ना रहें हम महका करेंगे, धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना, किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार, तेरे प्यार की तमन्ना गमे जिंदगी के साए, यार मेरी तुम भी हो गजब, न झटको जुल्फ से पानी और हीरो फिल्म का प्रसिद्ध लोकप्रिय गीत-लंबी जुदाई ने रसिकों को अंत तक बांधे रखा। कार्यक्रम में अशफाक जावेदी, जलज शर्मा, अनमोल सुरोलिया, इदरिस जावेदी, मनोहर मीणा, दलजीत सिंह ‘सुखबीर कौर, गीता बौरासी, शैलेंद्र तिवारी सुनीता नागदे, जयवंत गुप्ते, पीहू सोमानी, राकेश बोरिया आदि गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में ‘कभी अलविदा ना कहना ‘गीत को सभी कलाकारों ने मंच पर क्रमबद्ध रूप से गाकर पूरा किया तथा हताशा से लड़ने और कभी हार नहीं मानने का अपना रोचक संदेश दिया मौके पर शहर के स्वर्ण व्यवसायी तथा पत्रकार रमेश सोनी पूरे समय उपस्थित रहकर कलाकारों की हौसलाफजाई करते रहें!