मध्य प्रदेश में ED की कार्रवाई… ट्रांसफर के बाद भी पदस्थ आबकारी अधिकारी के घर मारा छापा

235

मध्य प्रदेश में ED की कार्रवाई… ट्रांसफर के बाद भी पदस्थ आबकारी अधिकारी के घर मारा छापा

मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी के घर बुधवार अलसुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यश नगर स्थित उनके आवास पर सुबह करीब 4 बजे ईडी की टीम पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी।

मंदसौर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व आबकारी अधिकारी बीएल दांगी के यश नगर स्थित घर पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह मामला एक बड़े शराब घोटाले से जुड़ा हो सकता है। बीएल दांगी का नाम इस मामले में सामने आया है, जिनका ट्रांसफर 8 दिन पहले ही मंदसौर से किया गया था।