
CLR और PRC आफिस हुए मर्ज, अब आयुक्त भू संसाधन प्रबंधन कार्यालय बना
भोपाल :राज्य सरकार ने आयुक्त भू अभिलेख और भू परिमाप और बंदोबस्त तथा प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय समाप्त कर उनके स्थान पर आयुक्त भू संसाधन और प्रबंधन स्थापित कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने राजस्व विभाग के अंतर्गत संचालनालय और कार्यालय में नियमों में भी संशोधन कर दिया है।आयुक्त भू अभिलेख तथा उप आयुक्त कार्यालयों की स्थापना की जगह अब आयुक्त भू संसाधन प्रबंधन कार्यालय की स्थापना की जाएगी। दोनो विभागों का अमला अब आयुक्त भू संसाधन और प्रबंधन के तहत काम करेगा।





