Nepal Bans Social Media: नेपाल में बैन हुए फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया ऐप, सरकार का सख्त फैसला

492
Nepal Bans Social Media

Nepal Bans Social Media: नेपाल में बैन हुए फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया ऐप, सरकार का सख्त फैसला

Nepal:नेपाल सरकार ने देश में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, और एक्स समेत कुल 26 ऐप्स को बैन कर दिया है। सरकार ने इन कंपनियों को नेपाल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई बार नोटिस दिए थे, लेकिन कंपनियों ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके बाद 28 अगस्त को जारी अंतिम नोटिस की सात दिन की अवधि पूरा होने पर ये ऐप्स बंद कर दिए गए।

“सरकार का आदेश और नोटिस”

नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 28 अगस्त को इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नेपाल में रजिस्टर कराने का आखिरी मौका दिया था। तय अवधि समाप्त होने के बाद नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि बिना रजिस्ट्रेशन के सभी नॉन-रजिस्टर्ड ऐप्स को ब्लॉक कर दिया जाए। मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि लगातार दिए गए नोटिस का पालन न करने पर यह कड़ा फैसला लिया गया है।

“किस ऐप ने रजिस्ट्रेशन कराया और कौन बैन हुआ..?”  

जहां व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स जैसे बड़े प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है, वहीं टिकटॉक, वाइबर, वीटॉक और निंबज जैसे प्लेटफॉर्म ने सरकार के आदेश का पालन करते हुए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है और नेपाल में चालू रहेंगे। टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं।

सरकार का मकसद और जनता की प्रतिक्रिया”  

नेपाल सरकार का कहना है कि ये कदम देश की डिजिटल सुरक्षा और नियमन के लिए आवश्यक है। हालांकि इस प्रतिबंध से आम जनता में दुविधा और असमंजस की स्थिति पैदा हुई है क्योंकि अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर निर्भर हैं।

“आगे की संभावनाएं”  

सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नेपाल में नियमों का पालन करना अब जरूरी हो गया है। यदि वे जल्द ही रजिस्ट्रेशन नहीं कराती हैं, तो देश में उनका बैन जारी रहेगा, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी प्रभावित हो सकती है।