केयर टेकर ने उड़ाया 7 लाख का माल, पुलिस ने दबोचा

245

केयर टेकर ने उड़ाया 7 लाख का माल, पुलिस ने दबोचा

 

भोपाल: मिसरोद इलाके में दवा कंपनी के कर्मचारी के घर में काम करने वाली केयर टेकर ने अलमारी से लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गई। बाद में पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक सांई पार्क कॉलोनी निवासी शितिस श्रीवास पुत्र विवेक श्रीवास (42) मंडीदीप में स्थित दवा फैक्ट्री में काम करते हैं। कल सुबह उनके घर में रखी हुई अलमारी से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी समेत करीब सात लाख रुपए का सामान गायब हो गया था। उन्होंने संदेह अपने घर में काम करने वाली केयर टेकर योगीता पर जताया था। क्योंकि घटना के बाद से वह गायब हो गई थी।

फरियादी ने बताया कि उन्होंने थाना पुलिस ने लिखित में शिकायत भी दर्ज करा दी थी। साथ ही उन्होंने पुलिस को उसका मोबाइल नंबर भी दे दिया था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाली और आरोपी केयर टेकर के घर तक पहुंच गई। जहां पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात भी जब्त कर लिए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

3 ईएमई सेंटर में सैनिक घर से चोरी

बैरागढ़ टीआई अशोक गौतम ने बताया कि खुशबू 3 ईएमई सेंटर में रहती है, और उनके पति राम सैनिक हैं। 19 अगस्त को उन्होंने अपने सोने-चांदी के जेवरात घर में रखी हुई अलमारी में रखे हुए थे, जिसे वह लॉक नहीं करती। कल जब उन्होंने अलमारी को खोलकर देखा तो जेवरात गायब थे। इसके बाद उन्होंने थाना पुलिस में शिकायत कर दी थी। साथ ही पुलिस अपने घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक जाहिर किया। पुलिस अब नौकरानी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उधर शाहजहानाबाद इलाके में स्थित शजल जैन के गोदाम से नमकीन, बिस्किट व नकदी समेत 90 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया। अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।