पीलीभीत में समोसे पर हुआ खूनी विवाद, पत्नी की फरमाइश नहीं मानी तो जमकर हुई मारपीट

456

पीलीभीत में समोसे पर हुआ खूनी विवाद, पत्नी की फरमाइश नहीं मानी तो जमकर हुई मारपीट

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश): चाय के साथ चटपटा समोसा आमतौर पर खुशी का कारण होता है, लेकिन यहां समोसा न मिलने की वजह से पति-पत्नी के बीच इतना बड़ा विवाद हुआ कि मामला पंचायत और पुलिस तक पहुंच गया। भगवंतापुर गांव के शिवम और उसकी पत्नी संगीता के बीच पत्नी की गरम समोसे की फरमाइश पर झगड़ा शुरू हुआ। शिवम ने पैसे न होने की बात कहते हुए समोसा नहीं लाया, जिससे पत्नी नाराज हो गई।

गुस्साए पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया और दोनों परिवारों में जमकर हाथापाई हो गई। पंचायत में भी मामला सुलझ न सका, दोनों पक्ष आमने-सामने आए और इस झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

यह बहस और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में परिवार के लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और घूंसे-लातों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को “सबसे खतरनाक समोसा वॉर” कहकर वायरल कर रहे हैं और मज़ेदार कमेंट भी कर रहे हैं जैसे “समोसा न लाने पर दामाद की ऐसी धुलाई!”

कई लोग शादीशुदा जिंदगी में छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले झगड़ों पर तंज़ कस रहे हैं, तो कुछ दामाद की हालत पर हंसी भी उड़ा रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अब गांव में कहा जा रहा है कि कभी प्यार का प्रतीक माना जाने वाला समोसा अब घर में लड़ाई का कारण बन गया है।