
Health Check-up in Jail : 235 बंदी हुए लाभान्वित, 54 बंदी दातों की, आर्थो 53, गायनिक 30 एवं स्कैन 35, 28 बंदियों की आंखों की जांच!
Ratlam : शहर कॉलेज रोड़ स्थित सर्किल जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैन दिवाकर श्री अरबिन्दो हॉस्पिटल, जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के संयुक्त प्रयासों से सर्किल जेल के बंदी भाई-बहनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीना आशापुरे, न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज पवैया, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, लायंस क्लब समर्पण अध्यक्ष डॉ श्वेता विंचुरकर, जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, श्री अरबिंदो हॉस्पिटल समूह के महाप्रबंधक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती का पूजा-अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसी दौरान जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने अतिथियों और डाक्टरों का अभिनन्दन किया।

तत्पश्चात सभी बंदी भाई-बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ इन्द्रेश पाटीदार, डॉ दीपेश मेहता, डॉ प्रणव बैरागी, डॉ शांतनु सोनतके, डॉ सोनाली दत्ता,और सहयोगी टीम द्वारा किया गया। उक्त शिविर में कुल 235 बंदी लाभान्वित हुए जिनमें 54 बंदी दातों की जांच की गई और 107 बंदियों को नि:शुल्क दवा प्रदान की गई तथा आर्थो 53, गायनिक 30 एवं स्कैन 35 आंखों के 28 बंदियों की जांच की गई।
शिविर में शुभ दशोत्तर, विजय शर्मा पैरा लीगल वालेंटियर्स द्वारा सराहनीय कार्य किया गया। संचालन उप-जेल अधीक्षक ब्रजेश मकवाना ने किया!





