Tenure Extended: सौरभ शुक्ला को PMO में निदेशक के पद पर चौथी बार मिला एक साल का विस्तार 

465

Tenure Extended: सौरभ शुक्ला को PMO में निदेशक के पद पर चौथी बार मिला एक साल का विस्तार 

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में निदेशक के रूप में सौरभ शुक्ला (IA&AS: 2005) का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मौजूदा दिशानिर्देशों में ढील देते हुए 19 अक्टूबर, 2025 से आगे 19 अक्टूबर, 2026 तक उनके कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दे दी है।

शुक्ला 30 अगस्त, 2019 से PMO में कार्यरत हैं, जब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने पहली बार उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था। उनका मूल कार्यकाल 19 अक्टूबर, 2022 तक था, लेकिन इसके पूरा होने से पहले ही उन्हें 19 अक्टूबर, 2023 तक एक साल का विस्तार दे दिया गया था। तब से, उन्हें कई बार विस्तार मिल चुका है—यह उनका चौथा एक साल का विस्तार है।

PMO में शामिल होने से पहले, सौरभ शुक्ला ने जुलाई, 2017 से तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली के निजी सचिव के रूप में कार्य किया। 24 अगस्त, 2019 को जेटली के निधन के बाद, उन्हें निदेशक के रूप में प्रधान मंत्री कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया, जहाँ वे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।