
Additional Charge: वरिष्ठ IAS अधिकारी वी श्रीनिवास को मिला अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में राजस्थान कैडर के 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी वी श्रीनिवास को पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग (DoPT) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

इस संबंध में DoPT द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें यह प्रभार IAS अधिकारी रचना शाह की अवकाश अवधि के दौरान दिया गया है। श्रीनिवास वर्तमान में डिपार्मेंट आफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स एंड पब्लिक ग्रीवांसेज और डिपार्टमेंट ऑफ़ पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर के सचिव हैं। उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार 5 सितंबर से 14 सितंबर तक की अवधि के लिए दिया गया है जब रचना शाह अवकाश पर रहेगी। रचना शाह केरल कैडर की 1991 बैच की IAS अधिकारी हैं।





