लाल किले से चोरी हुआ करोड़ों का हीरा-जड़ा सोने का कलश, मचा हड़कंप

848

लाल किले से चोरी हुआ करोड़ों का हीरा-जड़ा सोने का कलश, मचा हड़कंप

दिल्ली में लाल किला परिसर से एक करोड़ रुपए का सोने का कलश चोरी हो गया। यहां जैन धर्म का कार्यक्रम चल रहा है जहां सुधीर जैन पूजन के लिए ये कलश लेकर आते थे जो 760 ग्राम सोने से बना था। इसमें डेढ़ सौ ग्राम हीरे लगे थे। कलश में माणिक और पन्ना भी जड़ा था। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। ये शख्स पहले भी मंदिरों में चोरी कर चुका है।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के बाहर जैन धर्म के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों रुपये मूल्य का सोने और हीरों से जड़ा कलश चोरी हो गया। यह कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने का बना था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक और पन्ना जैसे कीमती रत्न जड़े हुए थे। अनुमानित मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

कलश चुराने वाले संदिग्‍ध का फोटो

यह चोरी मंगलवार को उस वक्त हुई जब कारोबारी सुधीर जैन पूजा के लिए यह कलश लेकर कार्यक्रम स्थल आए थे। उसी दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। ओम बिरला के स्वागत के दौरान मंच पर अफरा-तफरी मची, और इसी भगदड़ में यह बेशकीमती कलश संदिग्ध चोरों के हाथों से चोरी हो गया।
सुधीर जैन ने बताया कि यह कलश उनकी निजी संपत्ति है और धार्मिक भावना से बनवाया गया था। चोरी की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। लाल किले परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनकी पहचान भी कर ली गई है।
पुलिस ने फॉरेंसिक जांच और गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और चोरी का पता लगाने के लिए कई टीमें सक्रिय हो चुकी हैं।
यह घटना जैन समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है। समारोह 15 अगस्त पार्क में जारी है और 9 सितंबर तक चलेगा। चोरी के बाद समुदाय में नाराज़गी और सुरक्षा को लेकर सवाल उठे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द कलश बरामद कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।