उज्जैन शिप्रा नदी में कार गिरने से उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौत, दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी

2428

उज्जैन शिप्रा नदी में कार गिरने से उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा की मौत, दो पुलिसकर्मियों की तलाश जारी

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार शाम शिप्रा नदी पर बने बिना रैलिंग वाले पुल से एक कार के गिरने का दर्दनाक हादसा सामने आया। रात में शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में कार नहीं मिल सकी, लेकिन सुबह पुनः शुरू हुई तलाश के दौरान उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव कार के अंदर से बरामद हुआ।

अशोक शर्मा थाना लौट रहे थे, जहां वे एक केस की जांच के बाद सब-इंस्पेक्टर मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल के साथ थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। दुर्घटना के बाद से तीनों पुलिस अधिकारी के फोन बंद आ रहे थे जबकि उनकी अंतिम मोबाइल लोकेशन इसी इलाके की मिली थी। इसके बाद से ही संभावना जताई जा रही थी। अभी मदनलाल और आरती पाल की स्थिति अज्ञात है और उनकी तलाश जारी है।

IMG 20250907 WA0088

एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तेज बहाव और गहराई के बीच सर्च ऑपरेशन में जुटी है। इस हादसे से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाएंगे।

ये हादसा पुल के सुरक्षित न होने की भी चली आ रही चिंताओं को मजबूत करता है। पूरे इलाके में हादसे की वजह से गहरा सदमा है, और परिवारों के लिए सहानुभूति व्यक्त की जा रही है।