अंतरप्रांतीय तस्करी करते अवैध डोडाचूरा परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

256

अंतरप्रांतीय तस्करी करते अवैध डोडाचूरा परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

दलौदा पुलिस की कार्यवाही – 158 किलो डोडाचूरा और दो कार जप्त

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भावगढ़ – दलौदा मार्ग पर एलची कच्ची सड़क से अवैध डोडाचूरा परिवहन की सूचना मुखबिर से मिली उस आधार पर थाना प्रभारी मनोज गर्ग एवं पुलिस बल ने नाकाबंदी कर मार्ग पर वाहनों की तलाशी ली। बीती रात कार हुंडई क्रेटा क्रमांक H R 21 R 8763 में नो ब्लैक बैग्स में अवैध डोडाचूरा पाया गया।

पुलिस ने जाप्ता कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज़ कर दो आरोपियों चंद्रशेखर बृजलाल 23 निवासी भेड़ जिला नागौर राजस्थान एवं बजरंग मुल्तानाराम 21 नोखेड़ा जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

अवैध डोडाचूरा का बाजार मूल्य साढ़े छह लाख से अधिक बताया गया है।

आरोपियों से पूछताछ में दो अन्य लोग फरार हैं इनमें महेश पाटीदार ग्राम पटेला थाना दलौदा और गणपत विश्नोई डोंबिवली कल्याण मुंबई इनकी तलाश जारी है।

अवैध डोडाचूरा परिवहन करते हुए पायलेटिंग करते हुए हुंडई एसेंट कार को पकड़ा गया है। थाना प्रभारी मनोज गर्ग ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।