Electoral Claim : पंजाब में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, सरकार भी बनेगी

राजस्थान के खनिज मंत्री (Mineral Minister) प्रमोद जैन भाया का दावा

838

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : पंजाब के चुनावों में ‘आप’ और ‘कांग्रेस’ के बीच कांटाजोड़ मुकाबला है। लेकिन, कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और सरकार भी बनेगी। यह दावा राजस्थान के खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया (Rajasthan’s Mineral Minister Pramod Jain Bhaya) ने धार में मीडिया से चर्चा करते हुए किया।

वे अपने एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब की पांच विधानसभाओं का प्रभारी हूँ और पिछले एक माह से पंजाब में ही हूँ।

 

भाया ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत (Clear Majority for Congress in Punjab) मिलेगा। क्योंकि, वहां कांग्रेस ने जनहितैषी काम किए है। अमरिंदर सिंह का अब वहां कोई वजूद नहीं बचा। अमरिंदर सिंह ने जो कृत्य किया उससे वहां की जनता खुद परेशान हैं, और इस पंजाब के चुनाव में उनको जो रिजल्ट मिलेगे वो अपने आप नजर आ जाएगा। उन्होंने जो विश्वासघात किया पार्टी के साथ इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा।

राजस्थान में खनिज सम्पदा का भंडार है और मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में जो हमारे विभाग के अधिकारी और हमने जो टीम भावना से काम किया, उसी का परिणाम है की इस कार्यकाल में कई ब्लॉकों की खोज हुई और ब्लॉकों नीलामी हुई।

 

मंत्री प्रमोद जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में जनता को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा किया था। उसकी कथनी और करनी में जो अंतर है उसको आम जन अच्छी तरह समझ चुका है और उसी का प्रमाण है कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी का कोई नाम लेने वाला नहीं है वहां जो हालात है भारतीय जनता पार्टी के बहुत दयनीय स्थिति है।

निश्चित रूप से जो वहां के जिम्मेदार साथी है और जनता से भी जो परिचर्चा हुई उनका रुझान कांग्रेस की तरफ रहा है। निश्चित रूप से पंजाब में स्पष्ट बहुमत में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस को अच्छी लीड मिलेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान की खनिज नीति शीघ्र (Rajasthan’s Mineral Policy Soon) आने वाली है, उसका ड्राफ्ट भी बन गया है। इस बार की खनिज नीति इसलिए ज्यादा बेहतर होगी क्योंकि, हमने देश के अन्य प्रदेशों की खनिज नीतियों का बकायदा अध्ययन किया है और उसे बेहतर बनाने के प्रयास किए है।

मुख्यमंत्री का सोच है कि नई खनिज रहती है की पूरे देश में राजस्थान की सबसे हटकर हो और उसमें युवाओं को रोजगार मिले सभी को उसका लाभ मिले और पर्यावरण की भावना को मद्देनजर रखते हुए अधिक से अधिक खनिज का सदुपयोग हो सके इस भावनाओ को मद्देनजर रखते हुए हमारे विभाग के द्वारा नई पॉलिसी तैयार की जा रही है।

आने वाले समय में जल्दी लागू होने वाली है। प्रदेश में जो अच्छी माइनिंग वाले जो कार्य होते है वहां हमने हमारे अधिकारियों की टीम पहुंचाई और टीमें बनाकर वहां से जो फीडबैक आया और स्थानीय के साथ मैंने खुद अलग-अलग बैठकें ली।