
Mayor Wrote Letter to CS: इंदौर में निर्माणाधीन फलाईओवर परियोजनाओं की लापरवाही पर कराया ध्यान आकृष्ट!
इंदौर। शहर के विकास और सुगम यातायात व्यवस्था के लिए वर्तमान में फलाईओवर ब्रिज बन रहे हैं, लेकिन निर्माणाधीन वैकल्पिक मार्गों और सर्विस रोड पर पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को मुश्किलों और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रदेशों मुख्य सचिव को पत्र लिखकर संबंधित विभागों की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है।
पत्र में महापौर ने बताया कि मध्यप्रदेश रोड विकास प्राधिकरण, इंदौर विकास प्राधिकरण, मेट्रो विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पहले भी वैकल्पिक मार्गों को सुरक्षित व सुगम बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद इन मार्गों पर गड्ढे बने हुए हैं, जिससे जनता को हो रही असुविधा बढ़ रही है और दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। महापौर ने कहा कि लोग नगर निगम को दोषी मानते हैं, जबकि यह निर्माण एजेंसियों की जवाबदेही है।

पत्र में महापौर ने लिखा है कि 6 सितंबर को हुई बैठक में भी वैकल्पिक मार्गों को सुधारने तथा गड्ढे भरने के निर्देश दिए गए थे, पर इसका पालन नहीं हो रहा है। महापौर ने मुख्य सचिव से मांग की है कि गंभीरता से इस लापरवाही की जांच कराकर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि इंदौर के नागरिकों को हो रही परेशानी और दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
इस पत्र के बाद शहर की निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा पर प्रशासन की नजर टिकी हुई है।





