सूखे मेवे से किया हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार

2161

बाग से रोहित झंवर की रिपोर्ट

बाग (धार)। मंगलवार शाम को बाग से सात किमी दूर ग्राम पाडल्या के जंगलों में स्थित झिरी वाले हनुमान जी मन्दिर की जातरा में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भक्तो की भारी भीड़ ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। आयोजन में भक्तों के आने का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। दो पहिया व चार पहिया वाहनों की लंबी कतारें लगने से ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित होती रही।

सूखे मेवे से हुआ श्रृंगार बना आकर्षण केंद्र

अन्नकुट उत्सव में हनुमान प्रतिमा को विभिन्न प्रकार के सूखे मेवे से सुसज्जित पोशाक पहनाई गई। भक्तजन मनमोहक श्रृंगार के दर्शन कर आनंद विभोर हो गए। मंदिर को फूल बंगले से सजाया गया। प्रातः हनुमान जी महाराज की प्रतिमा पर चोला चढ़ाया गया। दोपहर को सुंदरकांड पाठ के आयोजन के बाद महाआरती की गई। इस अवसर पर हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाए गए एवं महा प्रसादी का आयोजन हुआ। हनुमान प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार कमल अमेरिया व उनके सहयोगी अरुण शर्मा, अमित वर्मा, संजय शर्मा, संजय शर्मा (मिस्त्री) की टीम द्वारा किया गया।

क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बना

झिरी वाले हनुमान जी की जातरा का यह आयोजन साल दर साल बढ़ता जा रहा है। भक्तों की अटूट आस्था के चलते इस वर्ष मंदिर के प्राकट्य दिवस माघ सुदी चौदस पर जातरा में होने वाले अन्नकूट महोत्सव में बाग, टांडा, डेहरी, कापसी, कुक्षी, जोबट, सुसारी, अलीराजपुर, खट्टाली, इंदौर, रतलाम सहित 50 गांवों व शहरों के भक्तगणों ने हिस्सा लिया। मान्यता है कि रमणीय, नैसर्गिक स्थल पर विराजित झिरी वाले हनुमान सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। इस वर्ष कोई 200 के लगभग चार पहिया व 500 मोटरसाइकिल से ढाई हजार से अधिक भक्त अयोजन में पहुंचे थे।

मार्ग निर्माण की उठी मांग

आयोजन समिति के पंडित दिनेश उपाध्याय, कृष्णकांत झंवर, सुरेश झंवर ने कुक्षी मेंन रोड से मंदिर पहुँच 3 किमी के कच्चे व ऊबड़ खाबड़ मार्ग के निर्माण की मांग की है। समिति ने बताया की प्रति मंगलवार व शनिवार को अनेक धर्मालु मंदिर दर्शन करने आते है। मार्ग खराब होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कच्चे मार्ग के निर्माण से आवागमन सुगम हो जाएगा। भक्तों की आस्था को देखते हुए जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण होना चाहिए।