
Nepal Gen-Z Protest News :केपी ओली के इस्तीफे के बाद Gen-Z ने काठमांडू ने मनाया जश्न
नेपाल सरकार ने युवाओं के हिंसक प्रदर्शनों के बाद मंत्रियों के इस्तीफे का दौर जारी है. वहीं, पीएम केपी ओली देश छोड़कर दुबई जा सकते हैं.
नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया है। काठमांडू में सोमवार से लगातार प्रदर्शन जारी है। अब तक इस आंदोलन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और शेर बहादुर देउबा के घरों के साथ-साथ हाल ही में गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घरों पर तोड़फोड़ और आगजनी की।


नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कथित भ्रष्टाचार को लेकर काठमांडू में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/BUx76PHw3A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025

इसी बीच सरकार में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। गृह मंत्री रमेश लेखक के बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने पद से इस्तीफा दे दिया। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि सवाल उठाने वालों को दबाना गलत है। स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल के इस्तीफे की भी खबरें सामने आ रही हैं।
#WATCH नेपाल: कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में हिंसा भड़क उठी।
देश में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर लगा प्रतिबंध कल रात हटा लिया गया। pic.twitter.com/nt4srxYlkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
उनका कहना है कि मौजूदा हालात में सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। वहीं, नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।





