Guard of Honour: क्षिप्रा हादसे में दिवंगत, SI निनामा को राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई!

1304

Guard of Honour : क्षिप्रा हादसे में दिवंगत, SI निनामा को राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई!

Ratlam : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित क्षिप्रा नदी पर शनिवार को हुए कार हादसे में दिवंगत हुए उपनिरीक्षक मदनलाल का निधन होने पर उनके गृह नगर सैलाना जिला रतलाम में मंगलवार को पुलिस विभाग एवं जनप्रतिनिधियों, नगरवासियों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया सहित अनेक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

58e8d932 0d6d 4c84 8c9f c731e6baa18f

दिवंगत अधिकारी को पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर अर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी रतलाम रेंज ने शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि यह पुलिस परिवार की अपूरणीय क्षति हैं। बता दें कि SI निनामा सैलाना जनपद के ग्राम ताराघाटी निवासी थे और परिवार सैलाना स्थित बावड़ी मोहल्ला में रहता हैं निनामा अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गए हैं। 20 अगस्त 23 को उन्हें उज्जैन जिले के उन्हेल में पदस्थ किया गया था। पुलिस विभाग दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है तथा शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हैं!

देखिए वीडियो गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए!