
MP CM डॉ मोहन यादव ने CP Radhakrishnan को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
Bhopal: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्री सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राधाकृष्णन का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है और विपक्ष के कई सांसदों के भी उनके समर्थन में मत देना भाजपा की विशेषता के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र की पुष्टि है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस शानदार जीत से पूरे देश को एकता और विकास का संदेश गया है। उन्होंने आगामी कार्यकाल में श्री राधाकृष्णन से देशहित में निरंतर सेवा की आशा जताई है।





