IAS Tarun Pithode: MP कैडर में 2009 बैच के IAS अधिकारी पिथोड़े केंद्र में संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड 

641

IAS Tarun Pithode: MP कैडर में 2009 बैच के IAS अधिकारी पिथोड़े केंद्र में संयुक्त सचिव पद के लिए इंपैनल्ड 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी तरुण पिथोड़े केंद्र में संयुक्त सचिव या समकक्ष पद के लिए इंपैनल्ड किए गए हैं।

पिथोड़े वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सितंबर 2024 से पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF & CC) में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

बता दे की तरुण पिथोड़े मध्य प्रदेश में कलेक्टर भोपाल सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे 10 सितंबर 2024 से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं।