
PM Modi’s promise- कोई भी दिक्कत हो मुझे बेझिझक फोन कर ले
धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ में माता-पिता और दादी को खोने वाली लगभग 14 महीनों की नितिका की बुआ किरणा देवी से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार नितिका की शिक्षा और पालन-पोषण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उठाएगी। मोदी ने किरणा देवी से कहा, “अगर आपको कोई भी दिक्कत हो तो मुझे बेझिझक कॉल कर लिया करें।”
*बाढ़ की त्रासदी और नितिका की कहानी*
29-30 जून की रात मंडी जिले के तालवाड़ा गांव में आए बादल फटने से भारी भू-स्खलन हुआ। इस दौरान नितिका के पिता रमेश कुमार (31), माता राधा देवी (24) और दादी पूनम देवी (59) घर को बचाने के प्रयास में पानी के तेज प्रवाह में बह गए और उनका कहीं कोई पता नहीं चला। नितिका, जो घर के किचन में सो रही थी, चमत्कारिक रूप से बच गई क्योंकि किचन वह हिस्सा था जिसे भूस्खलन ने नहीं छुआ।
*सरकारी मदद और आश्वासन*
हिमाचल सरकार ने नितिका को ‘राज्य की बच्ची’ घोषित किया है और उसकी शिक्षा, स्वास्थ्य व पूरी देखभाल का जिम्मा सरकार ने उठाया है। वर्तमान में वह अपनी पितृ पक्ष की बुआ किरणा देवी के देखभाल में है, जो उसे परिवार के समान मानती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने नितिका को गोद में लेकर प्यार जताया और मन की बात की।
*पीएम का प्रदेश दौरा और राहत कार्य*
प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा एयरपोर्ट पर नितिका सहित 20 बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की, जिन्हें मॉनसून के दौरान भारी नुकसान सहना पड़ा है। उन्होंने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और 1500 करोड़ रुपये की तत्काल राहत राशि भी घोषित की। मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित परिवारों की पूरी मदद करेंगे।
*महत्वपूर्ण बयान*
किरणा देवी ने बताया, “प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में नितिका को देखकर बहुत अच्छा लगा। मोदी जी ने कहा कि उनकी हर मदद के लिए वे तैयार हैं।” पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता जय राम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री के इस कदम और सहायता राशि की सराहना की।
*सामाजिक प्रतिक्रिया*
सोशल मीडिया पर नितिका की तस्वीरें वायरल होते ही देशभर से उसके लिए दत्तक ग्रहण के कई प्रस्ताव आए। सरकार ने उसकी भलाई के लिए एक बैंक खाता भी खोला है जहाँ दान स्वीकार किया जा रहा है।
*संक्षिप्त में:*
– नितिका बाढ़ में अपने परिवार की इकलौती बची सदस्य।
– प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से मिलने और मदद का आश्वासन दिया।
– प्रदेश सरकार ने नितिका के लिए पूर्ण देखभाल और शिक्षा का वादा किया।
– मोदी ने प्रभावितों के लिए 1500 करोड़ की राहत राशि की घोषणा की।





