Innovative Honour for Music Maestros : ‘कहना हैं’ संस्था ने 20 से अधिक संगीत साधकों का किया सम्मान!

709

Innovative Honour for Music Maestros : ‘कहना हैं’ संस्था ने 20 से अधिक संगीत साधकों का किया सम्मान!

Ratlam : शहर की सैलाना रोड़ स्थित हीरा पैलेस में ‘कहना हैं’ संस्था के बेनर तले आयोजित कार्यक्रम में शहर के संगीतकारों और गीतकारों का सम्मान करते हुए 20 से अधिक साधकों को ट्राफी, मेडल (प्रतीक चिन्ह) एवं सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन से हुआ अतिथि के रूप में बॉलीवुड संगीत निर्देशक आदित्य गौड़, बॉलीवुड गीतकार यशपाल तंवर, रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्रा, अरविंद सोसायटी अध्यक्ष सतीश पंड्या, एमएसएमई के पूर्व निदेशक प्रवीण जोशी तथा जनसंपर्क अभियान समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय मौजूद रहें। बता दें कि वाद्य यंत्रों की अनुपम प्रतियोगिता में 70 से अधिक कलाकारों ने तबला, ढोलक, ऑक्टोपैड, क्लैप बॉक्स, गिटार, युकुलेले, ड्रम्स, की-बोर्ड, सितार और बांसुरी जैसे 8 से भी अधिक वाद्य यंत्रों पर अपनी अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।

▫️महासंग्राम का परिणाम, 8 चरणों में 24 विजेताओं का सम्मान!

पर्कशन क्लासिकल में जूनियर वर्ग से हंसिका वर्मा (तबला) प्रथम, मीत चोपड़ा (तबला) द्वितीय और केशव यादव (तबला) तृतीय रहें। सीनियर वर्ग में केशव सोलंकी (तबला) प्रथम, गौतम पाटीदार (तबला) द्वितीय और हेमन्त पाटीदार (तबला) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

▫️पर्कशन लाइट म्यूजिक में जूनियर वर्ग के पवीत धनोदकर (तबला), ग्रंथ जैन (कांगो) और आदिश पाल (कांगो) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाया जबकि सीनियर वर्ग में निखार ठाकुर (ड्रम सेट), हिमांशु शर्मा (क्लैप बॉक्स) और चंचल पाटीदार (ऑक्टोपैड) विजयी रहें।

▫️मेलोडीज क्लासिकल में जूनियर वर्ग के अक्षत जाट (हारमोनियम), वियना गांधी (हारमोनियम) और अथर्व उपाध्याय (हारमोनियम) ने जीत हासिल की। सीनियर वर्ग में उज्जवल जोजा (सितार) प्रथम, मोहित पाटीदार (बांसुरी) द्वितीय और वैशाली शर्मा (हारमोनियम) तृतीय रहें। मेलोडीज लाइट म्यूजिक में जूनियर वर्ग से अग्निव मेहता (युकुलेले), दिशान जैन (कीबोर्ड) और क्रिशा मूणत (हारमोनियम) ने बाजी मारी वहीं सीनियर वर्ग में सिद्धि बैरागी (की-बोर्ड), कुशाग्र बैरागी (की-बोर्ड) और अर्नवसिंह (की-बोर्ड) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रखर विजयवर्गीय (इंदौर), निलेश परसाई (बदनावर) और डॉ परमानंद गंधर्व (खाचरोद) की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

IMG 20250910 WA0106

*संगीत गुरुओं का अभिनव सम्मान!*

रतलाम के 20 से अधिक संगीत साधकों को पहली बार 1 ही मंच पर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में शुभ मुरारी, आदर्श राठौर, विनय राठौर, तल्लीन त्रिवेदी, रोहित परिहार, लोकेंद्र परिहार, अजय हीर, आशीष हीर, प्रसन्न परसाई, निलेश जोशी, गगन दलवी, संगीता जैन, जितेंद्र चौहान, प्राची पुरोहित, तोशी पुरोहित, निलेश परसाई, अंकित परसाई, डॉ परमानंद गंधर्व, प्रखर विजयवर्गीय, शुभम बागड़ी, सूर्यवंश शर्मा और विक्की राठौर शामिल रहें। इस अवसर पर अतिथि विनीता ओझा (राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका) सहित आदित्य गौड़, यशपाल तंवर, ओम प्रकाश मिश्रा और रत्नेश विजयवर्गीय, एमएसएमई पूर्व निदेशक प्रवीण जोशी मंचासीन रहें।

IMG 20250910 WA0107

*उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं!*

मीडियावाला को जानकारी देते हुए आयोजक असीम पंड्या ने बताया कि बच्चे अक्सर वाद्य यंत्र तो सीखते हैं, लेकिन उचित मंच समय रहते न मिलने के कारण उनका जुड़ाव धीरे-धीरे कम हो जाता है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को वाद्य यंत्रों की साधना से जोड़े रखना और उन्हें नियमित मंच प्रदान करना है। निर्देशिका हर्षिका पंड्या ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ शुरुआत है। आने वाले समय में संस्था द्वारा कई और प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि रतलाम के कलाकारों को देश-भर में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल सके। संचालन विशाल रायकवार ने तथा आभार सतीश कुमार पंड्या व श्रीमती सीमा पंड्या ने माना!

*देखिए वीडियो!*