
फिल्म ‘Jolly LLB-3’ का प्रमोशन करने कानपुर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार
कानपुर । अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। कानपुर और मेरठ पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने फिल्म की पूरी टीम वेडनेसडे को पहुंची कानपुर और फिर कनपुरिया अंदाज में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर ने यहां जो धमाल मचाया, उसे लोग देखते रह गए। इसी बीच ऑर्गेनाइज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर सौरभ शुक्ला ने मजाकिया अंदाज में अपनी डाइट और डाइट से जुड़ा फ्यूचर का बड़ा सीक्रेट भी ओपेन किया, जिसे सुनकर हर कोई ठहाका लगाकर हंसता नजर आया।

मीडिया से बातचीत के दौरान आईनेक्स्ट लाइव की टीम ने जब एक्टर सौरभ शुक्ला से पूछा कि जॉली एलएलबी के तीनों पार्ट्स में वो कोर्ट की दलीलों के बीच भी खाने के लिए हर थोड़ी देर में ब्रेक लेते दिखते हैं, क्या नॉर्मल लाइफ में भी कुछ ऐसा ही शेड्यूल है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझसे ज्यादा कामचोर एक्टर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कोई और होगा नहीं। मैं जैसी जिंदगी जीता हूं, वैसी ही अपने किरदारों में भी निभाता हूं।
खाना मुझे घर पर भी 10-10 मिनट में चाहिए होता है और वो मुझे मिलता भी है। सेट पर थोड़ा जल्दी और फ्री में मिल जाता है। इसलिए हर शॉट में कुछ न कुछ खाता रहता हूं।’
अक्षय कुमार ने दी योगा की सलाह
यही नहीं इसके आगे एक्टर को चुटकी काटते हुए अक्षय कुमार ने उन्हें अपना फ्यूचर सीक्रेट बताने के लिए कहा। इसपर एक्टर सौरभ शुक्ला ने कहा, ‘मैं अब कुछ दिनों में वेट लॉस के लिए योगा शुरू करने वाला हूं और ऐसी सलाह मुझे अक्षय कुमार ने ही दी है। इसलिए अगर मेरे योगा शुरू करने के बाद मेरा वेट लॉस हुआ तो उसका क्रेडिट अक्की बाबा को ही जाएगा और अगर मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ा, तो उसके लिए भी आप सब अक्षय कुमार को ही पकड़ सकते हैं।’असली धमाका 19 सितंबर से सिनेमाघरों में शुरू होगा।
अरशद वारसी ने कहा जॉली त्यागी से ही यह सफर शुरू हुआ था। वर्षों बाद इस किरदार से मिलना ऐसा है जैसे किसी पुराने दोस्त से टकरा जाओ बस इस बार उस दोस्त से अदालत में भिड़ना भी पड़ेगा। कॉमेडी, तकरार और दिल छू लेने वाले पलों से भरा ये मुकाबला लोगों को खूब मजा देगा। यहां लेखक निर्देशक सुभाष कपूर, सौरभ शुक्ला भी पहुंचे थे। 19 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव, गजराज राव आदि हैं।
Jaya Bachchan’s Viral Video:सेल्फी लेने पर शख्स को मारा जोरदार धक्का,लगाई फटकार!





