All Movement Completely Banned : पुलिया के चौड़ीकरण हेतु आवागमन 13 सितम्बर से होगा पुर्णतः बंद!

919

All Movement Completely Banned : पुलिया के चौड़ीकरण हेतु आवागमन 13 सितम्बर से होगा पुर्णतः बंद!

Ratlam : अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु उपसंभाग रतलाम ने बताया कि रतलाम- बाजना मार्ग पर शहर के शिवगढ़, बाजना, कुशलगढ़ रोड़ स्थित सागोद पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना हैं जिस कारण 13 सितंबर 2025 से सागोद पुलिया से आवागमन पुर्णतः बंद किया जाएगा। भारी वाहनों का आवागमन नवीन रिंग रोड से परिवर्तित होगा तथा चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को ईश्वर नगर फाटक, रेल्वे अंडरब्रिज तथा सुभाष नगर रेल्वे पुल से डायवर्ट किया जाएगा!