
अदालत से पेशी कर घर लौट रहे 2 भाईयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
भोपाल: राजधानी की जिला अदालत में पेशी पर आए बाइक सवार दो भाईयों को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई, जबकि बड़े भाई का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अरेरा हिल्स पुलिस के मुताबिक ग्राम बिजौरी जिला सीहोर निवासी इरफान खान पुत्र सलीम खां(35) खेती-किसानी करते थे, कल वह अपने बड़े भाई भूरे खां(45)के साथ भोपाल जिला अदालत में किसी मामले की पेशी पर आए हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे दोनों भाई पेशी के बाद बाइक से घर लौटने के लिए निकले। जब वह पुरानी जेल के पास गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने इरफान को चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके बड़े भाई भूरे खां का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।
*बाइक की टक्कर से साइकल सवार की मौत*
नजीराबाद पुलिस ने बताया कि नजीराबाद निवासी राम प्रसाद पुत्र बाल किशन अहिरवार(62) घर पर ही रहते थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह किसी काम के सिलसिले में साइकल लेकर घर से निकले थे। जब वह मार्केट में पहुंचे, तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उपचार के दौरान कल उनकी मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक को भी चोट आई है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।





