Two Smugglers Arrested : एमडी की तस्करी करने वाले रतलाम के 2 तस्करों को दाहोद पुलिस ने दबोचा!

589

Two Smugglers Arrested : एमडी की तस्करी करने वाले रतलाम के 2 तस्करों को दाहोद पुलिस ने दबोचा!

Ratlam / Dahode : स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने रतलाम के 2 तस्करों को दाहोद में 204 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई एमडी की कीमत 20 लाख 49 हजार 6 सौ रुपए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ से यह एमडी लेकर जा रहें थे। दाहोद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर बस स्टैंड पर एक कार को रूकवाया जिसकी तलाशी लेने पर कार में 204 ग्राम एमडी बरामद हुई। कार में सवार रतलाम के आरोपी मकबूल पिता मतलूब कुरैशी निवासी कसाई मंडी (मोचीपूरा) और अनसअली पिता अनवर अली निवासी काजीपुरा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्हें यह एमडी राजस्थान के प्रतापगढ़ निवासी लाला पठान ने दी थी पुलिस ने आरोपियों की कार, तीन मोबाइल और 9800 रुपए जप्त किए हैं! गिरफ्तार आरोपियों के स्मगलिंग के बाकी सोर्स के बारे पुलिस पड़ताल कर रही हैं!