
गणेश विसर्जन यात्रा में अनियंत्रित ट्रक घुसा
Hassan कर्नाटक में हासन जिले के मोसाले होसाहल्ली गांव में शुक्रवार रात गणेश चतुर्थी विसर्जन यात्रा के दौरान एक अनियंत्रित ट्रक विसर्जन जुलूस में घुस गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मानें तो मृतकों में अधिकांश युवा पुरुष हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक अरकलागुडु से आ रहा था और चालक का वाहन पर नियंत्रण खो जाने के बाद यह हादसा हुआ। केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी इस भीषण दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों के सहयोग से राहत कार्य शुरू कर दिया है तथा घायलों का उपचार जारी है। प्रशासन ने मामले की जांच के साथ ही भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध कड़े करने के निर्देश दिए हैं।





