एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई, CM एयर बैलून को केवल देखने के लिए गए थे – मंदसौर कलेक्टर 

707

एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई, CM एयर बैलून को केवल देखने के लिए गए थे – मंदसौर कलेक्टर 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर: मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा है कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है।

IMG 20250913 WA0091

उन्होंने कहा कि कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है, इसके संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है:

IMG 20250913 WA0109

एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे।

इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।