पन्ना टाइगर रिजर्व से निकला बाघ, राहगीरों में दहशत और रोमांच

424

पन्ना टाइगर रिजर्व से निकला बाघ, राहगीरों में दहशत और रोमांच

पन्ना: जंगल के राजा ने आज पन्ना-छतरपुर मार्ग पर राहगीरों को रोमांच और दहशत से भर दिया। नेशनल हाईवे-39 पर स्थित मनोर गांव के पास लाल डबरा चौकी के नजदीक एक विशालकाय बाघ पेड़ के नीचे आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया।
बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट मानसून के कारण बंद हैं और 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे। शायद इसी बीच बाघ जंगल से बाहर निकलकर “छुट्टियां” मनाने आया हो।
   राहगीरों ने जब सड़क किनारे इस बाघ को देखा तो जहां एक ओर खौफ का माहौल बना, वहीं दूसरी ओर लोग इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए जुट गए। कई लोगों ने अपने मोबाइल से बाघ के वीडियो बनाए और दूर से सेल्फी लेने की भी कोशिश की। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
   वीडियो में बाघ पूरी तरह शांत और निश्चिंत दिखाई दे रहा है, मानो उसे आसपास के शोरगुल से कोई फर्क न पड़ रहा हो। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानसून में अक्सर जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों के करीब आ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे समय में जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी तरह उन्हें उकसाने या परेशान करने से बचें।