
Big JS Level Reshuffle at Centre: 35 अधिकारी हुए प्रभावित, MP के 3 IAS अधिकारियों के विभाग भी बदले, तरुण पिथोड़े और छवि भारद्वाज को मिले महत्वपूर्ण दायित्व
नई दिल्ली: Big JS Level Reshuffle at Centre: केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इस फेर बदल में 35 अधिकारी हुए इधर-उधर हुए हैं। MP के 3 IAS अधिकारियों के विभाग भी बदले गए हैं। मध्य प्रदेश के तीन IAS अधिकारी तरुण पिथोड़े, छवि भारद्वाज और अजीत कुमार को नए दायित्व मिले हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने आज संयुक्त सचिव स्तर पर एक बड़े फेरबदल को मंजूरी दे दी, जिससे विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न सेवाओं, संवर्गों और बैचों के 35 अधिकारी प्रभावित होंगे । आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि कई पदों को अपग्रेड किया गया है, वहीं कुछ को डाउनग्रेड भी किया गया है।
*अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;*
निधि पांडे (आईइन्फोएस:1991) को 19.07.2027 तक सात वर्षों के संयुक्त कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, परमाणु ऊर्जा विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति सुषमा ताइशेते (सीएसएस) के स्थान पर अतिरिक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से डाउनग्रेड करके की गई है।
आशिम कुमार मोदी (आईआरएस-आईटी:2000) को कोयला मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। वे निरुपमा कोटरू (आईआरएस-आईटी:1992) का स्थान लेंगे।
मीनाक्षी जॉली (सीएसएस) को संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय संग्रहालय में अतिरिक्त महानिदेशक (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 30.09.2027 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे आशीष गोयल (आईआईएस:1996) का स्थान लेंगी।
अन्विता सिन्हा (आईआरपीएस: 2003) को रक्षा विभाग के अंतर्गत एनडीसी (राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय) में वरिष्ठ निदेशक स्टाफ के पद पर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है । वे विजय नेहरा (आईएएस: 2001: जीजे) का स्थान लेंगी।
ऐश्वर्या सिंह (आईएएस: 2008:एसके) को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका संयुक्त कार्यकाल 05.02.2026 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वह जितेंद्र श्रीवास्तव (आईएएस: 2000:बीएच) का स्थान लेंगी, जिन्हें अप्रैल 2025 में आरईसी लिमिटेड का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था।
अमित सिंगला (आईएएस: 2003: एजीएमयूटी) को आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। वे सुरभि जैन (आईईएस: 2001) का स्थान लेंगे।
तरुण कुमार पिथोड़े (आईएएस: 2009: मध्य प्रदेश) को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल कुल पाँच वर्ष (8.09.2029 तक) या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे तन्मय कुमार (आईएएस: 1993: राजस्थान) का स्थान लेंगे। गौरतलब है कि पिथोड़े को हाल ही में, 9 सितंबर को, भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के पदों के लिए सूचीबद्ध किया गया था।
एकरूप कौर (आईएएस:2001:केएन) को व्यय विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वह संजय प्रसाद (आईआरएस-आईटी:1990) का स्थान लेंगी।
कृष्ण कांत पाठक (आईएएस:2001:राजस्थान) को उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे टीना सोनी (आईएएस:2007:राजस्थान) का स्थान लेंगे।
शालिनी पंडित (आईएएस: 2001:ओडी) को वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वह समीर शुक्ला (आईएएस: 2005:केएन) का स्थान लेंगी।
अरविंद खरे (आईडीएएस:2000) को गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। वे अभिजीत सिन्हा (आईएएस:2000:एनएल) का स्थान लेंगे।
मधुप व्यास (आईएएस: 2000: एजीएमयूटी) को गृह मंत्रालय के अंतर्गत एनआईडीएम (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 27.03.2030 तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, पाँच वर्षों का होगा। वे राजेंद्र रत्नू (आईएएस: 2001: तमिलनाडु) का स्थान लेंगे।
चेतन पी.एस. राव (आईआरएस-आईटी: 2002) को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) का सदस्य (वित्त) नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे विजय कुमार सिंह (आईसीएएस: 1995) का स्थान लेंगे।
गरिमा सिंह (सीएसएस) को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । वह वृंदा मनोहर देसाई (आईआरएस-आईटी: 2003) का स्थान लेंगी।
सुरेश कुमार (सीएसएस) को न्याय विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 31.05.2027 को सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे गौरव मसलदान (आईआरएस-आईटी:1998) का स्थान लेंगे।
अजय गुप्ता (आईआरएसएस:1993) को कानूनी मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 31.08.2026 को सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा।
फूल चंद प्रसाद (सीएसएस) को 28.02.2027 को सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, कानूनी मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ।
अर्चना मित्तल (आईआरएसएमई:1996) को नीति आयोग में सलाहकार (संयुक्त सचिव स्तर) नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वह निधि छिब्बर (आईएएस:1994:सीजी) का स्थान लेंगी।
निधि पांडे (आईएएस:2001:एमएच) को राजभाषा विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे मीनाक्षी जॉली (सीएसएस) का स्थान लेंगी।
सुशील कुमार पटेल (आईएएस: 2009: एनएल) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनकी नियुक्ति कुल पांच वर्ष की अवधि के लिए 20.08.2029 तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिए की गई है। इस नियुक्ति के लिए अधिकारी के पद को उप सचिव/निदेशक स्तर से संयुक्त सचिव स्तर तक अस्थायी रूप से अपग्रेड किया गया है। यह नियुक्ति प्रारंभ में दो वर्ष की अवधि के लिए की गई है।
दिनेश कुमार वर्मा (सीएसएस) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत पीईएसबी (लोक उद्यम चयन बोर्ड) में सचिव (संयुक्त सचिव स्तर) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 28.02.2029 को सेवानिवृत्ति की तिथि तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा। वे नीता केजरीवाल (सीएसएस) का स्थान लेंगे।
छवि भारद्वाज (आईएएस: 2008: एमपी) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है , साथ ही उन्हें कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत कर्मयोगी भारत के सीईओ पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उनका कार्यकाल 17.07.2027 तक पांच वर्ष का होगा, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
सत्यप्रकाश टीएल (आईएएस:2002:एचवाई) को पदभार ग्रहण करने की तिथि से पाँच वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, औषधि विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । वे रवींद्र प्रताप सिंह (आईएएस:2007:ओडी) का स्थान लेंगे।
अमन शर्मा (आईपीओएस: 2002) को फार्मास्यूटिकल्स विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 31.12.2028 तक पांच वर्ष का होगा, अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
श्रीशैल मालगे (आईआरएएस:2002) को डाक विभाग में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 26.02.2029 तक, जो भी पहले हो, पाँच वर्ष का होगा। वे पार्थ सारथी दास (आईएएंडएएस:1994) का स्थान लेंगे।
चेतना नंद सिंह (आईआरएसईई:1994) को पांच साल के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । वह अमित कुमार घोष (आईएएस:1994:यूपी) का स्थान लेंगे।
निशांत वर्मा (आईएफओएस:1999:यूडी) को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एएनआरएफ (अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन) में संयुक्त सचिव के पद पर पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है ।
हरलिक्सोरो एस (आईएएस: 2008: केएल) को पर्यटन मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल पाँच वर्ष का होगा, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। वे बी सुमन (आईएएस: 1996: केएल) का स्थान लेंगे।
राजारामुगन मुथुकलकथी (आईपीएस:1996:एमएन) को जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत ट्राइफेड (भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है , जो 30.11.2029 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, पद को अस्थायी रूप से संयुक्त सचिव के स्तर पर अपग्रेड करके नियुक्त किया गया है।
वी ललितालक्ष्मी (आईएएस: 2008: डब्ल्यूबी) को उपराष्ट्रपति सचिवालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 28.02.2027 तक पांच वर्ष का होगा, अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।
शिल्पा सचिन शिंदे (आईएएस: 2006: एजीएमयूटी) को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के अंतर्गत डब्ल्यूएपीसीओएस (जल और विद्युत परामर्श सेवाएं) में सीएमडी (जेएस स्तर) के रूप में पांच साल के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया गया है।
सुमंत नारायण (आईएएंडएएस:2000) को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल कुल पांच वर्ष का होगा, जो 02.01.2028 तक होगा, अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। इसके लिए विभाग में अतिरिक्त सचिव के रिक्त पद को अस्थायी रूप से पदावनत किया गया है।
अजीत कुमार (आईएएस: 2002: एमपी) को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है । उनका कार्यकाल 18.08.2029 तक पांच वर्ष का होगा, या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। वे पल्लवी अग्रवाल (आईआरएस-आईटी: 1991) का स्थान लेंगे।
राधिका झा (आईएएस: 2002: यूडी) को पांच साल के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है ।
मंसूर हसन खान (आईडीएएस: 2002) को पांच साल के कार्यकाल के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, युवा मामले विभाग में संयुक्त सचिव और एफए के रूप में नियुक्त किया गया है । वे संजय रस्तोगी (आईएएस: 1991: ओआर) का स्थान लेंगे।







