India-Pakistan Match:26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती पैसा-ओवैसी का तंज

_भारत-पाक मैच पर छिड़ा सियासी विवाद_

877

India-Pakistan Match:26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती पैसा-ओवैसी का तंज

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होने जा रहा है। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार खेल मैदान पर आमना-सामना होगा। लेकिन इस मैच को लेकर सिर्फ क्रिकेट की ही चर्चा नहीं बल्कि राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही है।

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि क्या इस मैच से होने वाला भारी आर्थिक लाभ 26 पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों की जिन्दगी से ज्यादा महत्वपूर्ण है? ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब कहते हैं कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तब खेल के जरिए पाकिस्तान से संपर्क क्यों हो रहा है? उन्होंने पूछा कि बीसीसीआई को इस मैच से करोड़ों रुपए का फायदा होने वाला है, लेकिन क्या यह पैसा उन 26 लोगों की जान से ज्यादा अहम है?

ओवैसी ने उत्तर प्रदेश और असम के मुख्यमंत्रियों से भी सवाल किया कि क्या उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना करने की हिम्मत नहीं है। उनका कहना था कि वे हमेशा उन 26 लोगों के साथ हैं और रहेंगे जिनके परिवार ने अपने प्राण गंवाए।

वहीं, विपक्ष के कई नेताओं ने भी मैच का बहिष्कार करने की मांग की है। कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त ने इस निर्णय की आलोचना की और कहा कि यह सरकार के आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख के खिलाफ है। उन्होंने पूछा कि अगर सरकार ऑपरेशन सिंदूर जैसी कठोर कार्रवाई कर रही है तो पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से क्या संदेश जाएगा।

मुकाबले को लेकर राजनीतिक असमंजस गहरा गया है और यह स्पष्ट है कि खेल की जगह इस बार सियासी तनाव और भावनाएं ज्यादा हावी हैं।